जानिए, लखनऊ के बाद और किन शहरों में चलेगी मेट्रो

Lucknow Metro

लखनऊ के बाद केंद्र सरकार ने 50 अन्य शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना बनाई है. अभी देश में मेट्रो का लगभग पौने चार सौ किलोमीटर लंबा रूट है. जबकि अलग-अलग शहरों में 530 किलोमीटर ट्रैक निर्माणाधीन हैं.

कोलकाता, दिल्‍ली, बंगलूरू, चेन्‍नई, कोच्‍चि, मुंबई, जयपुर और लखनऊ के बाद अब इन शहरों के लोगों को भी मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. उत्‍तर प्रदेश सरकार ने सपना दिखाया है कि इलाहाबाद, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, कानपुर, आगरा, मुरादाबाद और वाराणसी में भी मेट्रो शुरू होगी.

जल्‍द ही भोपाल, इंदौर, नागपुर, पुणे, अहमदाबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, पटना, विशाखापट्टनम और केरल में मेट्रो परियोजनाओं का विस्‍तार होना है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे में दिसंबर 2021 और नागपुर में मार्च 2018 तक इसके पूरा होने की उम्‍मीद है.

शहरी विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी मेट्रो परियोजना पर लगभग 18 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. कानपुर में इस प्रोजेक्‍ट पर लगभग 16 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. गुवाहाटी में 18 हजार करोड़, पटना में 17 हजार करोड़ और भोपाल, इंदौर में इस पर सात-सात हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
Labels:

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.