कटरीना बनना चाहती थी बाबा राम रहीम की 'हनीप्रीत'



मुंबई (18 सितंबर): पिछले दिनों रेप के दोषी राम रहीम को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । लेकिन राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब भी गायब है । हनीप्रीत को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। अभी हाल ही में पता चला कि हनीप्रीत अक्षय कुमार और सलमान जैसे स्टार्स से पर्दे पर रोमांस करना चाहती थी । अब लीजिए एक और खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत को कटरीना जैसा बनना था । जी हां, हाल ही में बाबा की हनी के बारे में ये खुलासा उन्ही की जिम ट्रेनर ने किया है । जिम ट्रेनर ने बताया कि हनीप्रीत कटरीना जैसा दिखने के लिए जिम में घंटो पसीना बहाती थीं ।  जिम ट्रेनर के मुताबिक, उसने हनीप्रीत को दो साल तक ट्रेनिंग दी। जिम ट्रेनर कई खुलासे किए हैं । ट्रेनर के मुताबिक बाबा की हनी जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ साथ डांस भी करती थी ।
Labels: , ,

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.