Latest Post


नई दिल्ली.राहुल गांधी (47) ने शनिवार को कांग्रेस के 60वें अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी और मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा- "एक बार आग लग जाती है तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है। यही हम बीजेपी के लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एक बार आपने देश में आग लगा दी। उसको बुझाना बहुत मुश्किल है। आज बीजेपी के लोग पूरे देश में आग और हिंसा को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए पूरे देश में सिर्फ एक शक्ति है और वो है कांग्रेस पार्टी। इससे पहले पार्टी ऑफिस में चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। राहुल प्रेसिडेंट पोस्ट संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे मेंबर हैं। बता दें कि सोनिया गांधी 19 साल (1998-2017) कांग्रेस प्रेसिडेंट रहीं। राहुल 2013 में पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट बने थे।



राहुल गांधी की स्पीच की 5 बड़ी बातें
1) अब सच्चाई खत्म हो रही है राजनीति में
- राहुल ने कहा- "मैं 13 साल से राजनीति में हूं। राजनीति में अब सच्चाई और दया खत्म हो रही है। राजनीति का सीधा संबंध लोगों से है, लेकिन अब राजनीति का संबंध लोगों से नहीं रहा। कांग्रेस देश को 21वीं सदी में ले गई, लेकिन मोदी देश को मध्ययुग में ले जा रहे हैं।''
- "हम बीजेपी को बताना चाहते हैं कि बीजेपी देश में हिंसा-आग लगाने का काम कर रहे हैं। वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं। वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं। ये कांग्रेस और बीजेपी में अंतर है। कांग्रेस मेरा परिवार है। मैं दिल से आपको प्यार दूंगा।''
2) हम कांग्रेस को ग्रेंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाएंगे
- राहुल गांधी ने कहा- "देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ये ग्रेंड ओल्ड पार्टी है। आने वाले वक्त में इसे ग्रेंड ओल्ड एंड यंग पार्टी बनाने जा रहे हैं। एक व्यक्ति जो खून-पसीने से पार्टी का विस्तार करता है, उसकी रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। हम सब मिलकर प्यार और भाईचारे का नया हिंदुस्तान बनाएंगे।''
3) हम बीजेपी के विचारों से सहमत नहीं
- राहुल गांधी ने कहा- "हम बीजेपी वालों को अपने भाई-बहन जरूर मानते हैं लेकिन उनके विचारों से सहमत नहीं हैं। वे आवाज दबाते हैं, हम बोलने की आजादी देते हैं। वे अपमान करते हैं, तो हम सम्मान और रक्षा करते हैं।"
4) बीजेपी को सिर्फ प्यारा कांग्रेस कार्यकर्ता रोक सकता है
- राहुल ने कहा-"जो बीजेपी कर रही है, वो अगर कोई रोक सकता है तो वो प्यारा कांग्रेस का कार्यकर्ता और नेता है। हम गुस्से की राजनीति के खिलाफ लड़ेंगे।''
5) खुद के लिए लड़ते हैं बीजेपी के लोग
- राहुल बोले- "किसी की भी पर्सनल ग्लोरी के ज्यादा एक्सपर्टीज (विशेषज्ञता), एक्सपीरियंस (अनुभव) और नॉलेज (ज्ञान) की जरूरत होती है। कांग्रेस पुराने वक्त से देश में रही है। बीजेपी वाले मानते हैं कि उनके पास ही सबसे पुराने विचार हैं। ये सच नहीं है। हिंदुस्तान में दो विचारों के बीच टक्कर रही है- पहला, खुद का विचार और दूसरा- किसी अन्य का विचार। बीजेपी में वो लोग हैं जो खुद के लिए लड़ते हैं, जबकि कांग्रेस एक कम्युनिटी से संचालित होती है।''
राहुल कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले नेहरू-गांधी परिवार को छटवें मेंबर
- कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले राहुल नेहरू-गांधी परिवार को छटवें मेंबर हैं। उनसे पहले मोती लाल नेहरू (1919 में 58 की उम्र में), जवाहर लाल नेहरू (1929 में 40 की उम्र में), इंदिरा गांधी (1959 में 42 की उम्र में), राजीव गांधी (1985 में 41 साल की उम्र में), सोनिया गांधी (1998 में 52 की उम्र में) कार्यभार संभाला था।
- 132 साल पुरानी कांग्रेस में नेहरू-गांधी परिवार 44 साल अध्यक्ष रहा। इन 44 साल में से 25 साल मोतीलाल नेहरू से राजीव गांधी तक कांग्रेस प्रेसिडेंट रहे।
- जनवरी, 2013 में कांग्रेस उपाध्यक्ष चुने गए थे राहुल, तब से कांग्रेस करीब 27 चुनावों में हारी। कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने वाले राहुल 60वें व्यक्ति हैं।


नई दिल्ली.हाईप्रोफाइल आरुषि-हेमराज मर्डर केस में डॉक्टर दंपती राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। शुक्रवार को तलवार फैमिली के नौकर हेमराज की पत्नी खुमकला बंजाड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची। उन्होंने बताया कि वह इंसाफ के लिए नेपाल से दिल्ली आई हैं। सुप्रीम कोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा। बता दें कि 9 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री में 13 अक्टूबर को तलवार दंपती बरी हुए हैं। इसके पहले गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने दोनों को बेटी और नौकर की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तब से वे डासना जेल में थे। उन्होंने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की थी।

हाईकोर्ट ने फैसले में और क्या कहा?

- सीबीआई कोर्ट ने जिन आधार पर राजेश और नूपुर को सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने उन्हें नाकाफी करार देते हुए दोनों को बरी कर दिया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस बीके. नारायण और जस्टिस एके. मिश्रा की बेंच ने कहा था- मौजूद सबूतों के आधार पर तलवार दंपती को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
- हाईकोर्ट ने 13 अक्टूबर को दिए फैसले में कहा कि तलवार दंपती को दोषी ठहराने के लिए हालात और सबूत काफी नहीं हैं। यह कहते हुए बेंच ने गाजियाबाद की सीबीआई अदालत के 28 नवंबर, 2013 के फैसले को पलट दिया था। इस कोर्ट ने ही आरुषि के माता-पिता को दो कत्लों का दोषी मानते हुए उम्रकैद सुनाई थी।
- बेंच ने कहा कि हालात और कोर्ट के सामने पेश किए गए सबूतों की कड़ी से यह साबित नहीं होता कि वो आरुषि और हेमराज के कत्ल में शामिल थे। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि बेनिफिट ऑफ डाउट (संदेह का लाभ) देने के लिए यह बिल्कुल फिट केस है।
- बता दें कि सीबीआई कोर्ट के जज श्यामलाल ने तलवार दंपती को सजा सुनाते वक्त परिस्थितिजन्य सबूतों (circumstantial evidence) का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था कि जब परिस्थितिजन्य सबूत मौजूद हों तो मोटिव का बहुत ज्यादा महत्व नहीं रह जाता।
सीबीआई कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहते हुए पलटा था
CBI कोर्ट ने क्या कहा थाहाईकोर्ट ने क्या कहा
आरोपियों के इरादे को सबूत बताकर पेश नहीं कर पाने की सीबीआई की नाकामी के ये मायने नहीं हैं कि आरोपी की मानसिक स्थिति क्राइम करने की नहीं थी।अॉन रिकॉर्ड जो सबूत हैं, क्या उनसे किसी आरोपी को दोषी करार देने की एक-एक कड़ी जुड़ पा रही है?
अगर मकसद साफ नहीं है, तब भी circumstantial evidence के बेस पर दोषी करार दिया जा सकता है।ये अपील करने वालों को बेनिफिट ऑफ डाउट देने का सबसे फिट केस है।और हालात और सबूत तलवार दंपती को दोषी करार देने के लिए काफी नहीं हैं।
1) क्या है मामला ?
- 16 मई 2008 को दिल्ली से सटे नोएडा के जलवायु विहार स्थित घर में 14 साल की आरुषि का मर्डर कर दिया गया था। आरुषि की हत्या गला रेत कर की गई थी। करीब साढ़े पांच साल चली जांच और सुनवाई के बाद सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने उसके माता-पिता नूपुर और राजेश तलवार को दोषी करार दिया।
- यह मामला लंबे वक्त तक सुर्खियों में छाया रहा था। लोग आरुषि के कातिलों को सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए थे। उस वक्त उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
2) कितने लोगों का मर्डर हुआ था?
- 2 लोगों का मर्डर हुआ था। आरुषि और हेमराज का। हेमराज (45) की बॉडी आरुषि के मर्डर के एक दिन बाद तलवार दंपती की छत पर एक कूलर पैनल के नीचे दबी मिली थी। बता दें कि हेमराज तलवार दंपती के घर पर काम करता था।
4) कितने लोग इस केस में सस्पेक्ट माने गए?
-इस केस में शुरुआती जांच में 3 नौकर और तलवार दंपति समेत कुल पांच लोगों को सस्पेक्ट माना गया। तीनों नौकरों को सबूत न मिलने की वजह रिहा कर दिया गया।
1) कृष्णा थंडाराज:राजेश तलवार के नोएडा के क्लिनिक में काम करता था। वह हेमराज का दोस्त था। जलवायु विहार के आसपास ही रहता था।
2) राजकुमार:यह नेपाल से है। घर का काम देखता था। तलवार दंपती के दोस्त दुर्रानी के घर का काम भी संभालता था।
3) विजय मंडल: यह तलवार दंपती के पड़ोसी के घर में काम करता था।
4) खुद तलवार दंपती डॉ. राजेश और नूपुर तलवार। बाद में इन्हें दोषी माना गया।
5 ) कहां सजा काट रहे हैं तलवार दंपती
- नूपुर और राजेश तलवार गाजियाबाद की डासना जेल में उम्रकैद काट रहे हैं।
6) इलाहाबादहाईकोर्ट में आखिरी सुनवाई कब हुई?
- तलवार दंपती ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। जस्टिस बीके नारायण और जस्टिस एके मिश्रा ने इस साल 7 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
7) कौन हैं तलवार दंपती?
- तलवार दंपती दिल्ली-एनसीआर के जाने माने डेंटिस्ट रहे हैं। डॉ. राजेश पंजाबी और नूपुर महाराष्ट्रियन परिवार से हैं। नुपुर एयरफोर्स के अफसर की बेटी हैं और डॉ. राजेश के पिता हार्ट स्पेशलिस्ट रहे हैं। आरुषि का जन्म 1994 में हुआ था।
8) इस केस की कितनी टीम ने जांच की?
- इस मामले की जांच सबसे पहले यूपी पुलिस ने शुरू की थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने तलवार दंपती को शक के घेरे में लिया था। बाद में यह जांच सीबीआई को सौंपी गई। 31 मई 2008 को इस केस की जांच उस वक्त के सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण कुमारके हाथ में आई। उन्होंने तलवार दंपती को क्लीन चिट दी और तीन नौकरों को सस्पेक्ट माना।
- नोएडा पुलिस दावा किया था कि आरुषि-हेमराज का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसके पिता डॉक्टर राजेश तलवार हैं। इस थ्योरी के पीछे पुलिस ने ऑनर किलिंग की दलील रखी। 23 मई, 2008 को पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में राजेश तलवार को अरेस्ट कर लिया था। 
- इसके बाद, सितंबर 2009 में फिर से सीबीआई की दूसरी टीम ने जांच शुरू की। इस बार सीबीआई के अफसर एजीएल कौर ने जांच शुरू की। उन्होंने तलवार दंपती को प्राइम सस्पेक्ट माना।
9) कब क्या हुआ ?
- 16 मई, 2008 :आरुषि तलवार की डेड बॉडी घर में मिली।
- 17 मई, 2008 : नेपाल के रहने वाले नौकर हेमराज की लाश छत पर मिली, उसी पर आरुषि की हत्या का आरोप राजेश तलवार ने लगाया था।
- 18 मई 2008: जांच में यूपी एसटीएफ को भी लगाया गया। पुलिस ने कहा कि दोनों मर्डर बेहद सफाई से किए गए। साथ ही, पुलिस ने माना कि मर्डर में परिवार से जुड़े किसी शख्स का हाथ है।
- 19 मई, 2008:तलवार परिवार के पूर्व घरेलू नौकर विष्णु शर्मा पर भी पुलिस ने शक जाहिर किया।
- 21 मई, 2008: यूपी पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी जांच में शामिल हुई।
- 22 मई, 2008: आरुषि की हत्या के ऑनर किलिंग होने का शक पुलिस ने जाहिर किया। इस पहलू से भी जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरुषि के लगातार संपर्क में रहे एक नजदीकी दोस्त से भी पूछताछ की। इस दोस्त से आरुषि ने 45 दिनों में 688 बार फोन पर बात की थी।
- 23 मई, 2008 : पुलिस ने डॉ. राजेश तलवार को मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया।
- 29 मई, 2008: जांच सीबीआई के हवाले।
- 01 जून, 2008 : सीबीआई ने जांच शुरू की।
- 03 जून, 2008: कम्पाउंडर कृष्णा को पूछताछ के लिए सीबीआई ने हिरासत में लिया।



Ahmedabad: In a shocking incident, a 21-year-old Dalit man was lynched for watching Garba dance hosted for upper-caste Patel community in Gujarat's Anand district on Saturday.
Eight people have arrested for the incident, said the police.
Jayesh Solanki, resident of Vankarvas area in Bhadrania village, was watching garba during Navaratri festivities with four other Dalit men near a house adjacent to a temple. Suddenly a member of Patel community made "derogatory remarks about their caste", said the police quoting a complaint filed in connection with the incident.
The accused said Dalits "do not have any right to watch garba. He made casteist remarks and asked some men to come to the spot", an officer at the Bhadran police station said.
Thereafter, the Patel men allegedly beat up the Dalits, banging Solanki's head against a wall. He was rushed to a hospital in Karamsad, where doctors declared him brought dead in the morning.
The incident took place around 4 am.
"We have registered an FIR under IPC sections related to murder and the Prevention of Atrocities Act against eight men," the official said.
Dismissing that it was a pre-meditated attack, Deputy SP (SC/ST cell) A M Patel said, "Jayesh was killed in the heat of the moment, as there was no rivalry between him and the accused. We are probing the case from all angles. The accused will be arrested soon."
Poll-bound Gujarat witnessed massive protests in July 2016 over the brutal thrashing of four Dalit men at a village in Una town.



New Delhi: Recalling Mahatma Gandhi’s “swachh bharat” legacy, Prime Minister Narendra Modi on Monday said that more that 125 crore Indians have accepted the Swachh Bharat Abhiyaan in their hearts.
“The movement has become a people's movement due to the 'Siddhi' of Swachhagrahis,” said PM Modi. “#SwachhIndia wont come true even if 1000 Mahatma Gandhis, 1 lakh Narendra Modis, all Chief Ministers and governments come together. The dream of a Swachh Bharat will be realised by 125 crore Indians, not a select group of leaders or officials.”
PM Modi was speaking at an event to mark third anniversary of Swachh BharatMission at Delhi's Vigyan Bhawan on Monday.
“India faces challenges but that does not mean we run away from them. We will face them and work to overcome them,” said the Prime Minister.
A positive spirit of competition has been created due to the Swachh bharat Mission, said the PM Modi, further adding, "We see this in the cleanliness rankings, how organisations are working on cleanliness."
“When we initiated Swachh Bharat Abhiyan, we faced criticism. Three years later, we are aware of its progress. India faces challenges but that does not mean we run away from them. We will face them and work to overcome them,” PM Modi said.
The Prime Minister also applauded media's role in the cleanliness drive, saying, “Media played a big role in cleanliness drive. It will expose those who oppose ‘Clean India’.”
Earlier today, PM Modi paid tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on his birth anniversary. 


US President Donald Trump offered condolences early Monday morning to victims and their families after a 64-year-old male opened fire on a crowd in Las Vegas killing at least 50 and injuring another 200.
Trump termed the incident - regarded as the worst mass shooting incident in the history of the country - as terrible.
The incident happened late Sunday night when a gunman identified as Stephen Paddock opened fire on an open air concert from his 32nd floor room at the adjoining Mandalay Bay Casino. Absolute panic followed with concert-goers scampering to take cover.
Local authorities and a SWAT team quickly reached the spot and Paddock - believed to be a Las Vegas local - was shot dead. He was believed to have been a 'lone wolf'.
Authorities also say that no connection between Paddock and any international organisation has yet been established.
Meanwhile, White House spokesman Sarah Sanders said separately that the president had been briefed on "the horrific tragedy in Las Vegas" on Sunday night. "We are monitoring the situation closely and offer our full support to state and local officials," she said.




मुंबई (19 सितंबर): बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों अपनी सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं । हाल ही में कृति की फिल्म बरैली की बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है । इसके साथ ही कृति की एक्टिंग की भी खूब तारीफें हो रही हैं । अब कृति को इसी का फायदा मिल रहा है। खबर है कि कृति सैनन ने एक फिल्म से तापसी पन्नू को रिप्लेस कर दिया है । जी हां, कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है कि तापसी के रोल को अब कृति ने हथिया लिया है। दरअसल स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द इनिविजिबल गेस्ट के हिंदी रीमेक में पहले जॉन अब्राहम और तापसी पन्नू को फाइनल किया गया था ।
लेकिन अब तापसी को कर दिया है कृति ने रिप्लेस ।सोर्सेस के मुताबिक, फिल्म को जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और सुनिर खेतरपाल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं । सुनिर ने तापसी को ही फाइनल किया था  । फिल्म के असली राइट्स सुनिर के पास हैं । वहीं जॉन भी सुनिर के साथ रॉकी हैंडसम में काम कर चुके है ।
लेकिन जैसे ही क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोजेक्ट में एंट्री हुई । जिसके बाद फिल्म की हीरोइन को लेकर विचार विमर्श किया गया । फिर जाकर कृति को रोल के लिए फाइनल किया गया । इसके साथ ही कृति इससे पहले क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ बरैली की बर्फी में काम कर चुकी है। अब जो भी हो कृति ने तापसी का पत्ता काट दिया है। बता दें कि तापसी इन दिनों जुड़वा के प्रमोशन में बिजी है। 



मुंबई (19 सितंबर): बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा-2 को लेकर खास बिजी चल रहे है। फिल्म प्रमोशन इन दिनों जोरो शोरों से किया जा रहा है । वहीं फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, सभी को दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है । फिल्म जुड़वा 2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज और तापसी पन्नू लीड रोल में है । ये फिल्म 1997 में आई फिल्म जुड़वा का सीक्वल है । फिल्म जुड़वा में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थे । लेकिन अभी हाल ही में खुलासा हुआ है कि फिल्म में तब्बू भी थी । क्यों चौक गए न आप, लेकिन ये सही है । हाल ही में वरुण धवन ने तब्बू के साथ एक पिक्चर को शेयर किया है ।
इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा कि, ''एक हफ्ते पहले मैं खूबसूरत तब्बू के पास गया जो कि ओरिजनल फिल्म जुड़वा का हिस्सा रही थीं। उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री रंभा के लिए अपनी आवाज़ दो थी। समय के साथ काफी कहानियां गुम हो जाती हैं। हालांकि, काफी लोग फिल्म का हिस्सा रहे है। 20 साल बाद एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है''। मतलब साफ है कि तब्बू भी फिल्म जुड़वा का हिस्सा रह चुकी हैं । तब्बू ने फिल्म में रंभा के रोल के लिए डबिंग की थी । जुड़वा 2 में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है । 29 सितंबर को जुड़वा 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी । 




मुंबई (19 सितंबर): देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार एकबार फिर बारिश ने रोक दी है। मुंबई में पिछले कई घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग 2-3 दिन मुंबई और आसपास के इलाकों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। 
मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।



नई दिल्ली (19 सितंबर): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। माइकल क्लार्क ने कहा कि धोनी 2019 ही नहीं 2023 विश्व कप में भी टीम इंडिया की ओर से खेलने की क्षमता रखते हैं। क्लार्क से जब 2019 विश्व कप में धोनी के खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझसे यह मत पूछिए कि धोनी 2019 विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं। वह 2023 का विश्व कप भी खेलेंगे। 
उन्होंने कहा कि साल 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाने वाले धोनी वर्तमान में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेली गई उनकी 79 रनों की शानदार पारी इसकी गवाह है। 
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के लिए धोनी ने 79 रनों और हार्दिक पांड्या ने 83 रनों की पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही। दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई थी। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि टीम को अगले विश्व कप टूर्नामेंट में धोनी की जरूरत है।



संगरूर (19 सितंबर): पंजाब के संगरूर में एक पटाखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि कई लोगों के गंभीर रुप से झुलसने और घायल होने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के सोलर घराट गांव के एक घर में अवैध तरीके के पटाखों का गोदाम बनाया गया था। इस घर में गैर कानूनी तरीके से लाखों रुपये का पटाखा रखा हुआ था। फिलहाल में पटाखे में कैसे आग लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।



गाजियाबाद (19 सितंबर): गाजियाबाद के मोदी नगर में 15 दिनों से लापता 13 साल की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मसले को लेकर मोदीनगर में अपराधियों और पुलिस के खिलाफ लोगों में खास रोष देखा जा रहा है। इसी मामले की गंभीर और वर्दी पर लग रहे दाग को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है। 
पूरे थाने पर छात्रा के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने और गलत रिपोर्ट बनाकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप है। इस मामले में थाने में कार्यरत सभी
132 स्टाफ को लाईन हाजिर किया गया। इसमें 13 महिला कॉन्स्टेबल, 96 कॉन्स्टेबल, 1 एएसएसआई, 4 एसआई, 18 हेड कॉन्सटेबल शामिल हैं।
आपको बता दें कि गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली 9वी क्लास की छात्रा 4 सितंबर को स्कूल जाते समय लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने एक किराएदार पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया था। उसने कुछ दिन पहले उनको धमकी दी थी। बाद में उसका शव भोजपुर के कलछीना के जंगल में मिला। शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था।



मुंबई (18 सितंबर): बॉलीवुड के बाबा यानि एक्टर संजय दत्त काफी लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं । संजय दत्त फिल्म भूमि से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं । इस फिल्म के प्रमोशन के लिए संजय जगह-जगह जा रहे हैं । हाल ही में एक इवेंट के दौरान संजय दत्त ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी दंग रह गए । दरअसल संजय हाल ही में एक इवेंट में गए । इस इवेंट में संजू बाबा से उनकी पर्सनल लाइफ पर भी सवाल किया गया । संजय दत्त से पूछा गया कि वो एक वक्त पर दो लड़कियों को डेट कर चुके हैं । इस सवाल का जवाब संजू बाबा ने बड़े ही फनी अंदाज से दिया । मैं दो नहीं बल्कि एक समय में तीन रिलेशनशिप्स में रहा हूँ। बस फिर क्या संजय ने जैसे ही ये जवाब दिया सभी लोग उनकी लव लाइफ जानने में और दिलचस्पी दिखाने लगे । वहीं संजय से पूछा गया कि आपने एक साथ तीन तीन रिलेशनशिप्स को कैसे संभाला। इस पर संजू बाबा ने कहा कि, आपको इसके लिए चालक होना चाहिए। जिससे किसी को पता ही ना चले कि उसके साथ क्या हो रहा है । वहीं संजय की प्लेबॉय इमेज को लेकर भी इस इवेंट में उनसे सवाल किया गया। तो उन्होंने कहा कि, ये मेरे लिए काफी अच्छा था, मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला, खासकर महिलाओं से जिन्होने मेरी इमेज को काफी पसंद किया । अब जो भी हो संजय का जवाब भी काफी मजेदार रहा है। बता दें कि संजय दत्त अब तक तीन शादियां कर चुके हैं । संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि इस हफ्ते ही रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी भी हैं । फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है । 



मुंबई (18 सितंबर): पिछले दिनों रेप के दोषी राम रहीम को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । लेकिन राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब भी गायब है । हनीप्रीत को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। अभी हाल ही में पता चला कि हनीप्रीत अक्षय कुमार और सलमान जैसे स्टार्स से पर्दे पर रोमांस करना चाहती थी । अब लीजिए एक और खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत को कटरीना जैसा बनना था । जी हां, हाल ही में बाबा की हनी के बारे में ये खुलासा उन्ही की जिम ट्रेनर ने किया है । जिम ट्रेनर ने बताया कि हनीप्रीत कटरीना जैसा दिखने के लिए जिम में घंटो पसीना बहाती थीं ।  जिम ट्रेनर के मुताबिक, उसने हनीप्रीत को दो साल तक ट्रेनिंग दी। जिम ट्रेनर कई खुलासे किए हैं । ट्रेनर के मुताबिक बाबा की हनी जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ साथ डांस भी करती थी ।

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.