मुंबई (19 सितंबर): बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा-2 को लेकर खास बिजी चल रहे है। फिल्म प्रमोशन इन दिनों जोरो शोरों से किया जा रहा है । वहीं फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, सभी को दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है । फिल्म जुड़वा 2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज और तापसी पन्नू लीड रोल में है । ये फिल्म 1997 में आई फिल्म जुड़वा का सीक्वल है । फिल्म जुड़वा में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थे । लेकिन अभी हाल ही में खुलासा हुआ है कि फिल्म में तब्बू भी थी । क्यों चौक गए न आप, लेकिन ये सही है । हाल ही में वरुण धवन ने तब्बू के साथ एक पिक्चर को शेयर किया है ।
इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा कि, ''एक हफ्ते पहले मैं खूबसूरत तब्बू के पास गया जो कि ओरिजनल फिल्म जुड़वा का हिस्सा रही थीं। उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री रंभा के लिए अपनी आवाज़ दो थी। समय के साथ काफी कहानियां गुम हो जाती हैं। हालांकि, काफी लोग फिल्म का हिस्सा रहे है। 20 साल बाद एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है''। मतलब साफ है कि तब्बू भी फिल्म जुड़वा का हिस्सा रह चुकी हैं । तब्बू ने फिल्म में रंभा के रोल के लिए डबिंग की थी । जुड़वा 2 में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है । 29 सितंबर को जुड़वा 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।
Post a Comment