क्रिकेटर और फिल्म अभिनेत्रियों के बीच इश्क होना कोई नई बात नहीं है. टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इश्क के चर्चे आम हैं. इस बीच पिछले हफ्ते हार्दिक पंड्या और परिणीति चौपड़ा के बीच अफेयर की खबर भी उड़ी. लेकिन अब ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या ने साफ किया है कि परिणीति के साथ उनका कोई अफेयर नहीं चल रहा है.
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले हार्दिक पंड्या और परिणीति के बीच पिछले हफ्ते ट्विटर पर एक ऐसा वार्तालाप चला था जिसके बाद इनके बीच अफेयर की खबर उड़ गई थी.
हालांकि, बाद में परिणीति ने ट्विटर पर ही साफ किया था कि उन्होंने वह पोस्ट एक नए फोन के विज्ञापन के लिए लिखी थी और अब पंड्या ने भी साफ किया है कि वह तो परिणीति को जानते ही नहीं. साथ ही वह नहीं जाते थे कि परिणीति ने फोन के विज्ञापन के लिए वह मेसेज पोस्ट किया था.
आपको बताते हैं कि दरअसल वह क्या मैसेज था जिसने ट्विटर पर इन दोनों के बीच अफेयर की खबर उड़ा दी. परिणीति ने ट्विवटर पर लिखा था कि उन्हें एक नया हमसफर मिल गया है. जिसके बाद पंड्या ने उनसे चुटकी ली थी और उसके बाद ही दोनों के बीच अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी.
पंड्या ने एक अखबार के साथ बातचीत में अफेयर की बात को खारिज करते हुए पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है. पंड्या की इस सफाई के बाद इन दोनों की रिलेशनशिप के बारे चल रही अफवाहों पर पूर्ण विराम लग जाना चाहिए.
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.