भारत के एक उभरते क्रिकेटर की श्रीलंका में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. गुजरात के सूरत का रहने वाला नरेंद्र सोढ़ा अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने को श्रीलंका गया हुआ था.
टीम कोलंबो के एक रिसॉर्ट में रूकी हुई थी. 12 साल का सोढ़ा तीन अन्य साथियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था. वहीं डूबने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार श्रीलंका रवाना हो गया.
स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Post a Comment