श्रीलंका: स्विमिंग पूल में डूबने से युवा भारतीय क्रिकेटर की मौत

श्रीलंका: स्विमिंग पूल में डूबने से युवा भारतीय क्रिकेटर की मौत

भारत के एक उभरते क्रिकेटर की श्रीलंका में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. गुजरात के सूरत का रहने वाला नरेंद्र सोढ़ा अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने को श्रीलंका गया हुआ था.

टीम कोलंबो के एक रिसॉर्ट में रूकी हुई थी. 12 साल का सोढ़ा तीन अन्‍य साथियों के साथ स्विमिंग पूल में गया था. वहीं डूबने से उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार श्रीलंका रवाना हो गया.

U-17 Indian cricketer allegedly drowns in a swimming pool in Sri Lanka. He was 12 years old and hailed from Gujarat.More details awaited



स्‍थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Labels: , ,

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.