
ट्रोलर्स के निशाने पर अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज आ गई हैं. उनके ड्रेस को लेकर सोशल साइट पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, मिताली ने ट्विटर पर फ्रेंड्स के साथ वाली एक सेल्फी शेयर की। इसके बाद कुछ यूजर्स ने उनके कपड़े को आपत्तिजनक बताया. यही नहीं, कुछ ट्रोलर्स ने तो फोटो हटाने की भी सलाह दे डाली.
मिताली राज के बारे में बता दें कि उनकी ही कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुई महिला वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था. ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को लेकर उनका कंपेयर सचिन के साथ किया जाने लगा था. वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट का रिकॉर्ड तोड़ा था.
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.