सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी एकबार फिर चर्चा में हैं.
अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों के काट-छांट और बयानों के चलते सु्र्ख़ियां बटोरने वाले निहलानी अपनी आने वाली फ़िल्म की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं.
फिल्म 'जब हैरी मैट सेज़ल' के प्रोमो में 'इंटरकोर्स' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने वाले और लोगों से राय मंगाने वाले निहलानी एक नई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं.
उनके प्रोडक्शन में बनने वाली इस फ़िल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ हो गया है.
दीपक शिवदसानी के डायरेक्शन में बनने वाली फ़िल्म 'जूली 2' का पहला लुक काफी उत्तेजक है. फ़िल्म की थीम भी कुछ ऐसी ही है. बोल्ड...ब्यूटीफुल...ब्लेस्ड.
फ़िल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. राय लक्ष्मी फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा ही हैं.
राय लक्ष्मी ट्वीटर पर काफ़ी एक्टिव हैं और समय-समय पर फ़िल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पहले लुक को लेकर काफ़ी चर्चा है. ज़्यादातर लोगों ने निहलानी पर तंज़ ही किए हैं.
क्राइम मास्टर गोगो नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि जूली-2 के पोस्टर को पहलाज निहलानी यह कहकर सही ठहराएंगे ''पाप देखने वालों की आंखों में होता है.''
अभिषेक लिखते हैं कि क्या आप देख नहीं सकते कि जूली कितनी संस्कारी है, वो पढ़ रही है. - पहलाज निहलानी
सचिन चौरसिया ने भी पहलाज निहलानी पर तंज़ किया है.
स्वीटसी सी2 ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि मुझे उन निर्देशकों से प्रॉब्लम है जिन्होंने सिर्फ़ इंटरकोर्स शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन इससे जुड़ा कुछ दिखाया नहीं.
Post a Comment