FACEBOOK
सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी एकबार फिर चर्चा में हैं.
अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों के काट-छांट और बयानों के चलते सु्र्ख़ियां बटोरने वाले निहलानी अपनी आने वाली फ़िल्म की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं.
फिल्म 'जब हैरी मैट सेज़ल' के प्रोमो में 'इंटरकोर्स' शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताने वाले और लोगों से राय मंगाने वाले निहलानी एक नई फ़िल्म लेकर आ रहे हैं.
FACEBOOK
उनके प्रोडक्शन में बनने वाली इस फ़िल्म का पोस्टर और टीज़र रिलीज़ हो गया है.
दीपक शिवदसानी के डायरेक्शन में बनने वाली फ़िल्म 'जूली 2' का पहला लुक काफी उत्तेजक है. फ़िल्म की थीम भी कुछ ऐसी ही है. बोल्ड...ब्यूटीफुल...ब्लेस्ड.
TWITTER
फ़िल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. राय लक्ष्मी फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा ही हैं.
राय लक्ष्मी ट्वीटर पर काफ़ी एक्टिव हैं और समय-समय पर फ़िल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
TWITTER
सोशल मीडिया पर फ़िल्म के पहले लुक को लेकर काफ़ी चर्चा है. ज़्यादातर लोगों ने निहलानी पर तंज़ ही किए हैं.
क्राइम मास्टर गोगो नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि जूली-2 के पोस्टर को पहलाज निहलानी यह कहकर सही ठहराएंगे ''पाप देखने वालों की आंखों में होता है.''
TWITTER
अभिषेक लिखते हैं कि क्या आप देख नहीं सकते कि जूली कितनी संस्कारी है, वो पढ़ रही है. - पहलाज निहलानी
TWITTER
सचिन चौरसिया ने भी पहलाज निहलानी पर तंज़ किया है.
TWITTER
स्वीटसी सी2 ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि मुझे उन निर्देशकों से प्रॉब्लम है जिन्होंने सिर्फ़ इंटरकोर्स शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन इससे जुड़ा कुछ दिखाया नहीं.
TWITTER
Post a Comment