
"जेनेवा के म्यूज़ियम ऑफ़ नैचुरल हिस्ट्री में दो सर वाला एक कछुआ है जिसका नाम है जैनस. जैनस के 20वें जन्मदिन पर ये तस्वीर ली गई है."

"प्रिंस जॉर्ज का स्कूल का पहला दिन, उनके पिता प्रिंस विलियम उन्हें लंदन में स्कूल छोड़ने जा रहे हैं."

"ग्रेनेडा के नज़दीक बाज़ा में फ़ेस्टिवल ऑफ़ कास्कामोरोस के दौरान अपने बदन पर ग्रीस लपेटे लोग. सालाना आयोजित होने वाला ये़ फ़ेस्टिवल एक ऐसे व्यक्ति के सफ़र पर आधारित है जो वीएरख़ेन डे लास न्येव्येस की प्रतिमा लेने के लिए गौडिक्स शहर से बाज़ा शहर तक जाता है. वो नाक़ाम लौटता है तो स्थानीय लोग उसे इसके लिए सज़ा देते हैं."

"भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के तवी नदी में एक लड़की हिंदू देवता गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर रही है."

"ब्रितानी संसद के नज़दीक एक तिपहिया साइकिल पर यूरोपीय संघ का झंडा लगा कर एक प्रदर्शनकारी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहा है. इन्होंने बोरिस जॉन्सन का मास्क पहना हुआ है. इंग्लैंड ने यूरोपीय संघ से अलग होने का फ़ैसला किया है."

"टेक्सस के ऑस्टिन में होने वाले वर्ल्ड बेयर्ड एंड मुस्टाच प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे शख़्स."

"न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में कैरीबियाई कार्निवल की तैयारी कर रहा विज़न्स इन मोशन ग्रूप. कार्निवल के दौरान ये ग्रूप ईस्टर्न पार्कवे पर मार्च करने वाला है."

"अपनी फ़िल्म 'मदर' के प्रीमियर से पहले अमरीकी अदाकार जेनिफर लॉरेंस फैन्स को ऑटोग्राफ़ दे रही हैं. इस फ़िल्म को 74लें वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाया जाएगा."

"नेपाल में होने वाले कुमारी पूजा की तैयारी कर रही ये लड़कियां. तस्वीर में एक लड़की अपनी दोस्त को लिपस्टिक लगा रही है. इस त्योहार में कुंवारी लड़कियों को देवियों की तरह सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी संतान स्वस्थ्य रहती है."

"लंदन के सबसे ऊंचे रनिंग ट्रैक पर धावक. ये ट्रैक लंदन के ओल्ड स्ट्रीट पर व्हाइट कॉलर फैक्ट्री में मौजूद है."

"कोलंबिया के बारांकिला में कोलंबिया और ब्राज़ील क्वालिफाइंग मैच का इंतज़ार कर रहे फ़ैन."

"फ्रांस के नज़दीक सौं-मार्टिन में तूफ़ान इरमा के आने से पहले कार डीलर ने दुकान बचाने की तैयारी की है. दुकान को टेप और रेत से भरे बोरों के ज़रिए बचाने की कोशिश की गई है."
Source: BBC-Hindi
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.