टेरर फंडिंग: NIA की दिल्ली-श्रीनगर में छापेमारी,बादाम के नाम पर भेजते थे पैसा

टेरर फंडिंग: NIA की दिल्ली-श्रीनगर में छापेमारी,बादाम के नाम पर भेजते थे पैसा

आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए की टीम ने श्रीनगर में छह, दिल्ली में तीन और गुरुग्राम के कुछ जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि बादाम के जरिए आतंकियों तक पैसा पहुंचाया जा रहा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के खारी बावली और शादीपुर में सुबह ही एनआईए की टीम पहुंची. टीम को वहां से कई दस्तावेज मिले हैं. आरोप है कि 70 बादाम के व्यापारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को मदद करते थे.

बता दें कि न्यूज 18 इंडिया ने सबसे पहले इस बात खुलासा किया था कि बादाम के कारोबारी आईएसआई की मदद करते थे. इसके बाद से 70 बड़े कारोबारी एनआईए की रडार पर थे.


ये भी आरोप है कि कारोबारी अपने व्यापार की आड़ में दिल्ली से श्रीनगर पैसा पहुंचाते थे. वहां से आतंकियों और पत्थरबाजों तक धन मुहैया होता था. इस मामले में पहले भी दिल्ली और श्रीनगर में छापेमारी की जा चुकी है.


NIA raids at 11 locations in Srinagar and 5 locations in Delhi, in J&K terror funding case. (Visuals from Srinagar) pic.twitter.com/7J4WdAfota
NIA raids in Srinagar and Delhi in J&K terror funding case. (Visuals from Delhi's Khari Baoli) pic.twitter.com/KynAMsADII
View image on TwitterView image on Twitter



श्रीनगर में एनआईए ने इन लोगों के यहां की छापेमारी
1. बशीर अहमद कल्लू (हमजा कॉलोनी बेमीना)
2. शौकत अहमद (63 हमजा कॉलोनी बेमीना, श्रीनगर)
3. अब्दुल रशीद भट्ट (हमजा कॉलोनी बेमीन)
4. फिरदौस इकबाल वानी (हमजा कॉलोना बुचपोरा श्रीनगर)
5. सजद सैयद खान (हलमतपोरा, कुपवारा)
6. इमरान कौसा (कौसा एंड संस श्रीनगर)

दिल्ली में एनआईए ने इन लोगों के यहां की छापेमारी
1.गंगा बिशन गुप्ता (सी-4/5ए, ग्राउंड फ्लोर, मॉडल टाउन और शॉप नं. 8 ए, गदोदिया मार्केट, खरी बावली)
2. फिरोज अख्तर सिद्धिकी (2151/11बी, न्यू पटेल नगर, खेरा हॉस्पिटल के नजदीक)
3. सुनिल कुमार जैन (66-बी गदोदिया मार्केट, फर्स्ट फ्लोर, खरी बावली, दिल्ली)
4. विजकिद कंसल्टेंसी एंड फिनांसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटिड यूनिट नं 13, जीएफ, सेंट्रम प्लाजा, गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 53

आतंकवाद फंडिंग मामला: NIA ने फोटो-पत्रकार सहित दो लोगों को किया गिरफ्तारआतंकी सैफुल्लाह कश्‍मीरियों से कर रहा NIA और सेना से बचाने की अपील
Labels: ,

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.