देखिए शिल्पा शेट्टी की घर की तस्वीरें, इसके आगे फेल है फाइव स्टार होटल




मुंबई (15 सितंबर): शिल्पा शेट्टी खुद जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरती से घर को सजाकर रखती हैं। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा  का घर मुंबई के जूहू इलाके में हैं। समंदर किनारे पर  स्थित अपने खूबसूरत से घर को शिल्पा और राज ने  ‘किनारा’ नाम दिया है। शिल्पा के घर से  समुद्र का नज़ारा भी देखने को मिलता है । 

शिल्पा शेट्टी एनिमल प्रिंट की फैन है। उनके घर और ड्राइंग रूम की  साज सज्जा पर एनिमल प्रिंट का बहुत असर देखने को मिलता है। शिल्पा को घर सजाने का बहुत शौक है। शिल्पा शेट्टी अपने घर को डिजाइन करती रहती है और दुनियाभर से चीजें खरीदती रहती हैं। 





शिल्पा के घर का  सिटिंग एरिया बहुत अलग तरीके से सजाया गया है।  शिल्पा ने घर को डेकोरट करवाते समय रंगों को खास ख्याल रखा है। 
शिल्पा फेंगशुई और वास्तुशास्‍त्र पर बहुत यकीन करती हैं। घर की सजावट में फेंगशुई और वास्तुशास्त्र का पूरा ध्यान रखा गया है। 



शिल्पा ने डायनिंग रूम की सजावट ऐसी की है कि वहां बैठ कर खाने वाले को बहुत स्पेशल खातिरदारी महसूस हो। 

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.