Video: अपनी हॉट अदाओं के साथ 'अंगूरी भाभी' कह रही हैं- 'मारो लाइन', यहां देखें

इसमें शिल्पा शिंदे का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. इस गाने में शिल्पा शिंदे के साथ अभिनेता ऋषि कपूर भी ठुमके लगाते दिखे हैं.


Maro Line Song from Patel Ki Punjabi Shaddi starrer Shilpa Shinde, Rishi Kapoor

नई दिल्ली: टीवी पर ‘अंगूर भाभी’ बनकर सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अब आइटम सॉन्ग में नज़र आईं हैं. फिल्म ‘पेटल की पंजाबी शादी’ के इस आइटम सॉन्ग का टाइटल है- मारो लाइऩ. इसमें शिल्पा शिंदे का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है. इस गाने में शिल्पा शिंदे के साथ अभिनेता ऋषि कपूर भी ठुमके लगाते दिखे हैं.
यहां देखें-
बता दें कि ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में परिवार के बीच खट्टा-मीठा सांस्कृतिक टकराव और पागलपन दिखाया गया है. कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इसमें ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, वीर दास और पायल घोष  मुख्य भूमिका में हैं. संजय छैल द्वारा निर्देशित फिल्म भोलेनाथ मूवीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.