मुंबई (18 सितंबर): बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर इन दिनों खूब खबरें आ रही हैं । अभी हाल ही में खबर आई थी ऋतिक रोशन बिहार के रहने वाले मेथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक सुपर-30 में नजर आएँगे । इतना ही नहीं फिल्म के लिए सारी बातें भी हो चुकी थीं । लेकिन ऋतिक ने फिल्म को छोड़ दिया । ऋतिक के फिल्म छोड़ने के बाद सीधा नाम अक्षय कुमार का आया । कहा गया कि फिल्म में अक्षय नजर आएँगे । लेकिन अब फिल्म को लेकर अक्की ने एक बड़ा बयान दिया है ।
खबरों की माने तो अक्की ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बॉयोपिक के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है । मुझे कोई आइडिया नहीं है। फाइनल होने ना होने का सवाल ही नहीं उठता। मतलब साफ है कि फिल्म के लिए अक्षय से अबतक संपर्क नहीं किया गया है । वहीं कहा जा रहा है कि ऋतिक ने ये फिल्म कंगना की वजह से छोड़ी है । क्योंकि इस फिल्म को कंगना की क्वीन को बनाने वाले डायरेक्टक विकास बहल बना रहे हैं । कहा ये भी गया कि ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई । फिलहाल देखते हैं कि आखिर फिल्म में किसे लिया जाता है ।
खबरों की माने तो अक्की ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बॉयोपिक के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है । मुझे कोई आइडिया नहीं है। फाइनल होने ना होने का सवाल ही नहीं उठता। मतलब साफ है कि फिल्म के लिए अक्षय से अबतक संपर्क नहीं किया गया है । वहीं कहा जा रहा है कि ऋतिक ने ये फिल्म कंगना की वजह से छोड़ी है । क्योंकि इस फिल्म को कंगना की क्वीन को बनाने वाले डायरेक्टक विकास बहल बना रहे हैं । कहा ये भी गया कि ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई । फिलहाल देखते हैं कि आखिर फिल्म में किसे लिया जाता है ।
Post a Comment