IPL के बाद इस क्रिकेट टीम की भी मालकिन बनीं प्रिटी जिंटा


बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा अब साउथ अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में स्टेलेनबोश फ्रेंजाइजी की मालकिन बन गई हैं. प्रीति जिंटा के स्टेलेनबोश टीम खरीदते ही इस लीग में IPL के ओनर्स की संख्या तीन हो गई है.

प्रीति से पहले इस टूर्नामेंट में शाहरुख खान केपटाउन नाइटराइडर्स टीम के मालिक हैं, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं. इसके अलावा GMR ग्रुप ने भी यहां जो बर्ग जाएंट्स टीम खरीदी है. गौरतलब है कि आईपीएल में यही ग्रुप दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का ओनर है.

प्रीति 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन बनीं थीं. उन्होंने कहा, 'T20 ग्लोबल लीग में लोगार्ट की सराहनीय रूचि, जुनून और विश्वास के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट की ओर से मैं उनको बधाई और धन्यवाद देना चाहती हूं. उनके इस सराहनीय प्रयास ने मुझे यहां आने के लिए प्रेरित किया.'

स्टेलेनबोश फ्रेंचाइजी के स्टार प्लेयर फॉफ डु प्लेसिस ने प्रीति को लेकर कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'प्रीति के टीम की मालकिन बनने से मैं बहुत खुश हूं. मैंने अपने टीम साथियों से उनके बारे में काफी कुछ सुना है. मैं उनके साथ काम करने को उत्साहित हूं.'

टी-20 ग्लोबल लीग एक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट लीग है. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें स्थानीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. स्टेलेनबोश टीम 4 नवंबर को जो बर्ग जाएंट्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं.

kings xi Punjab owner preeti zinta buys stellenbosch franchise in t20 global league, globel t20 league,gmr,IPL,Kings XI punjab,preeti zinta,shahrukh khan,आईपीएल,ग्लोबल टी20 लीग,प्रीति जिंटा,शाहरुख खान

Labels: ,

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.