आपके रसोईघर में ही मौजूद है मोटापा कम करने के उपाय!

from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you

कहीं आप भी तो मोटापे से परेशान नहीं है? क्या आप उन लोगों में से हैं जो जिम जा रहे हैं या फिर सुबह उठकर वॉक पर जा रहे हैं, लेकिन वजन कम नहीं हो रहा है? क्या आपको हर वक्त वजन कम करने कि चिंता सताती है? तो ऐसे में आपको अपनी किचन में झांकने की जरुरत है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


जी हां, आपकी किचन में ही छुपे हैं मोटापा दूर करने का उपाय. अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए दिन की शुरुआत शहद और नींबू के रस के साथ करें. शहद और नींबू के रस को गुनगुने पानी के साथ खाली पेट पीने से आपका मोटापा कम होता है. अगर आप मोटे नहीं है तब भी नींबू-शहद पीकर आप कई सारी बीमारियों से दूर हो सकते हैं. पढ़िए कौन-कौन से फायदे हैं हर दिन नींबू-शहद का रस पीने से.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


शहद और नींबू को गरम पानी के साथ लिया जाएं तो आपको पाचन संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है. जिन लोगों का पेट खराब रहता है उनके लिए शहद और नींबू बहुत ही बेहतर विकल्प है. इसको पीने से पेट साफ रहता है. साथ ही टॉक्सिंस शरीर से बाहर निकलने में भी यह मदद करता है. पाचन अच्छा होने से मेटाबॉलिज्म भी अच्छा होता है. जिससे कारण आपका बढ़ा हुआ वजन भी कम होता है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you



खाली पेट नींबू और शहद का रस पीने से फैट कम होता है. साथ ही आपको अतिरिक्त वजन से बचाता है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं तो नींबू पानी के साथ कुछ बूंद शहद की मिलाकर पीएं. नींबू में मौजूद फाइबर इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम में भी मदद करता है. गुनगुने पानी लेने से खाना आसानी से आंतों में से निकल जाता है. जिससे कब्ज की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


नींबू और शहद के इस ड्रिंक को लेने से शरीर में पर्याप्त मात्र में विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. जिनमें विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नीशियम और कैल्शियम शामिल हैं. इससे आपका इम्यून सिस्टम तो बेहतर होता ही है साथ ही आप इंफेक्शन से भी बचते हैं.

from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you

नींबू और शहद आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होता है. इससे झुर्रियों से निजात मिलती है. नींबू से ब्लड प्यूरीफाई होता है. जिससे स्किन चमकदार बनती है.


Labels:

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.