नई दिल्ली (15 सितंबर): खेलमंत्री का पदभार संभालते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए बड़ा ऐलान किया है। खेलमंत्री ने तोक्यो ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को स्टाइपेंड के तौर पर 50 हजार रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा गठित ओलंपिक कार्यबल ने टोक्यो ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में लगे एथलीटों को हर महीने 50 हजार रूपये का भत्ता देने की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मान लिया है। सरकार ने इन सिफारिशों को मानते हुए शुक्रवार को यह भत्ता देने का फैसला किया।
सरकार ने टॉप योजना के तहत 152 एथलीटों को चुना है और सभी एथलीटों को इस फैसले से फायदा होगा। इस भत्ते का भुगतान एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा। राठौड़ ने कहा कि खेल मंत्रालय टोक्यो ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिए 152 एलीट एथलीटों को 50 हजार रुपये हर महीने का भत्ता देगा। यह एलीट एथदलीटों के पॉकेट खर्चे के लिए है और इसका क्रियान्वयन एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा। हमारे लिए एथलीट पहली प्राथमिकता हैं। सरकार टॉप के अंतगर्त चुने गए एथलीटों के साथ संपर्क में है ताकि उन्हें उनकी तैयारियों के लिए जरुरत पडऩे पर मदद दी जा सके।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.