मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भारत और चीन के बाद अब हांगकांग में भी अच्छी कमाई कर रही है। खेल पर आधारित इस फिल्म ने हांगकांग में अपने पहले वीकेंड में ही 702,000 डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 50 लाख रुपये) का कारोबार कर लिया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 अगस्त को हांगकांग में रिलीज हुई है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 85,000 डॉलर की कमाई की और तेजी से वृद्धि करते हुए इसने शुक्रवार को 109,000 डॉलर, शनिवार को 215,000 डॉलर और रविवार को भी 215,000 डॉलर की कमाई की। इस आधार पर फिल्म की अब तक की कुल कमाई 702,000 डॉलर हो चुकी है। आपको बता दें चीन में इस फिल्म ने 1050 करोड़ के पार कमाई रही। विदेश में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 85,000 डॉलर की कमाई की और तेजी से वृद्धि करते हुए इसने शुक्रवार को 109,000 डॉलर, शनिवार को 215,000 डॉलर और रविवार को भी 215,000 डॉलर की कमाई की। इस आधार पर फिल्म की अब तक की कुल कमाई 702,000 डॉलर हो चुकी है। आपको बता दें चीन में इस फिल्म ने 1050 करोड़ के पार कमाई रही। विदेश में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
Post a Comment