टाइगर जिंदा है: हो जाइए तैयार पर्दे पर आग लगाने आ रहे हैं सलमान खान!

This winter will be full of Salman Khan’s hotness

दरअसल क्रिसमस के मौके पर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने जा रही हैं. फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.


मुंबईः इस विंटर सीजन में सलमान खान के फैन्स को सलमान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. दरअसल क्रिसमस के मौके पर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज होने जा रही हैं.
फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने ट्विटर पर सलमान की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें सलमान पूरे तो नहीं दिख रहे हैं, तस्वीर में सिर्फ उनका हाथ दिखाई दे रहा है. उनके हाथ में गन लिए पोज को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि फिल्म में कितना एक्शन देखने को मिलेगा.
555-compressed (1)
लोडेड गन के साथ सलमान
तस्वीर में सलमान के हाथ में लोडेड गन है. साथ ही गन में से आग निकल रही है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सलमान ने फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर खूब काम किया है. अली अब्बास ज़फर की भी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने सलमान की तस्वीर के साथ लिखा है कि गर्म, गन और जलती आग. उम्मीद करता हूं कि यह दिसंबर गर्म होने जा रहा है.
556-compressed
अबु धाबी में हो रही है शूटिंगः
फिल्म की शूटिंग इन दिनों अबु धाबी में हो रही हैं. सलमान और कैटरीन फिल्म ट्यूबलाइट के बाद इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे. हालांकि ट्यूबलाइट सिनेमा हालों में दर्शक जुटानें में असफल रही थी.
Labels: ,

Post a Comment

[disqus]

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.