September 2017



मुंबई (19 सितंबर): बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन इन दिनों अपनी सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं । हाल ही में कृति की फिल्म बरैली की बर्फी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है । फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है । इसके साथ ही कृति की एक्टिंग की भी खूब तारीफें हो रही हैं । अब कृति को इसी का फायदा मिल रहा है। खबर है कि कृति सैनन ने एक फिल्म से तापसी पन्नू को रिप्लेस कर दिया है । जी हां, कुछ ऐसा ही कहा जा रहा है कि तापसी के रोल को अब कृति ने हथिया लिया है। दरअसल स्पेनिश थ्रिलर फिल्म द इनिविजिबल गेस्ट के हिंदी रीमेक में पहले जॉन अब्राहम और तापसी पन्नू को फाइनल किया गया था ।
लेकिन अब तापसी को कर दिया है कृति ने रिप्लेस ।सोर्सेस के मुताबिक, फिल्म को जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और सुनिर खेतरपाल मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं । सुनिर ने तापसी को ही फाइनल किया था  । फिल्म के असली राइट्स सुनिर के पास हैं । वहीं जॉन भी सुनिर के साथ रॉकी हैंडसम में काम कर चुके है ।
लेकिन जैसे ही क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रोजेक्ट में एंट्री हुई । जिसके बाद फिल्म की हीरोइन को लेकर विचार विमर्श किया गया । फिर जाकर कृति को रोल के लिए फाइनल किया गया । इसके साथ ही कृति इससे पहले क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ बरैली की बर्फी में काम कर चुकी है। अब जो भी हो कृति ने तापसी का पत्ता काट दिया है। बता दें कि तापसी इन दिनों जुड़वा के प्रमोशन में बिजी है। 



मुंबई (19 सितंबर): बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जुड़वा-2 को लेकर खास बिजी चल रहे है। फिल्म प्रमोशन इन दिनों जोरो शोरों से किया जा रहा है । वहीं फिल्म के ट्रेलर से लेकर गानों तक, सभी को दर्शकों के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है । फिल्म जुड़वा 2 में वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडिज और तापसी पन्नू लीड रोल में है । ये फिल्म 1997 में आई फिल्म जुड़वा का सीक्वल है । फिल्म जुड़वा में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा थे । लेकिन अभी हाल ही में खुलासा हुआ है कि फिल्म में तब्बू भी थी । क्यों चौक गए न आप, लेकिन ये सही है । हाल ही में वरुण धवन ने तब्बू के साथ एक पिक्चर को शेयर किया है ।
इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा कि, ''एक हफ्ते पहले मैं खूबसूरत तब्बू के पास गया जो कि ओरिजनल फिल्म जुड़वा का हिस्सा रही थीं। उन्होंने फिल्म की अभिनेत्री रंभा के लिए अपनी आवाज़ दो थी। समय के साथ काफी कहानियां गुम हो जाती हैं। हालांकि, काफी लोग फिल्म का हिस्सा रहे है। 20 साल बाद एक बार फिर से इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है''। मतलब साफ है कि तब्बू भी फिल्म जुड़वा का हिस्सा रह चुकी हैं । तब्बू ने फिल्म में रंभा के रोल के लिए डबिंग की थी । जुड़वा 2 में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखेंगे । फिलहाल देखते हैं कि फिल्म क्या कमाल दिखाती है । 29 सितंबर को जुड़वा 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी । 




मुंबई (19 सितंबर): देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की रफ्तार एकबार फिर बारिश ने रोक दी है। मुंबई में पिछले कई घंटों से लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग 2-3 दिन मुंबई और आसपास के इलाकों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। 
मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।



नई दिल्ली (19 सितंबर): ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। माइकल क्लार्क ने कहा कि धोनी 2019 ही नहीं 2023 विश्व कप में भी टीम इंडिया की ओर से खेलने की क्षमता रखते हैं। क्लार्क से जब 2019 विश्व कप में धोनी के खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप मुझसे यह मत पूछिए कि धोनी 2019 विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं। वह 2023 का विश्व कप भी खेलेंगे। 
उन्होंने कहा कि साल 2011 में अपनी कप्तानी में भारत को क्रिकेट विश्व कप का खिताब दिलाने वाले धोनी वर्तमान में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेली गई उनकी 79 रनों की शानदार पारी इसकी गवाह है। 
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के लिए धोनी ने 79 रनों और हार्दिक पांड्या ने 83 रनों की पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही। दोनों के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई थी। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी कहा है कि टीम को अगले विश्व कप टूर्नामेंट में धोनी की जरूरत है।



संगरूर (19 सितंबर): पंजाब के संगरूर में एक पटाखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की खबर आ रही है जबकि कई लोगों के गंभीर रुप से झुलसने और घायल होने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के सोलर घराट गांव के एक घर में अवैध तरीके के पटाखों का गोदाम बनाया गया था। इस घर में गैर कानूनी तरीके से लाखों रुपये का पटाखा रखा हुआ था। फिलहाल में पटाखे में कैसे आग लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।



गाजियाबाद (19 सितंबर): गाजियाबाद के मोदी नगर में 15 दिनों से लापता 13 साल की छात्रा का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस मसले को लेकर मोदीनगर में अपराधियों और पुलिस के खिलाफ लोगों में खास रोष देखा जा रहा है। इसी मामले की गंभीर और वर्दी पर लग रहे दाग को देखते हुए योगी सरकार ने पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया है। 
पूरे थाने पर छात्रा के परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने और गलत रिपोर्ट बनाकर आरोपियों को छोड़ने का आरोप है। इस मामले में थाने में कार्यरत सभी
132 स्टाफ को लाईन हाजिर किया गया। इसमें 13 महिला कॉन्स्टेबल, 96 कॉन्स्टेबल, 1 एएसएसआई, 4 एसआई, 18 हेड कॉन्सटेबल शामिल हैं।
आपको बता दें कि गाजियाबाद के मोदीनगर की रहने वाली 9वी क्लास की छात्रा 4 सितंबर को स्कूल जाते समय लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने एक किराएदार पर उसे अगवा करने का आरोप लगाया था। उसने कुछ दिन पहले उनको धमकी दी थी। बाद में उसका शव भोजपुर के कलछीना के जंगल में मिला। शव पूरी तरह कंकाल में बदल चुका था।



मुंबई (18 सितंबर): बॉलीवुड के बाबा यानि एक्टर संजय दत्त काफी लंबे वक्त के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं । संजय दत्त फिल्म भूमि से पर्दे पर वापसी कर रहे हैं । इस फिल्म के प्रमोशन के लिए संजय जगह-जगह जा रहे हैं । हाल ही में एक इवेंट के दौरान संजय दत्त ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर सभी दंग रह गए । दरअसल संजय हाल ही में एक इवेंट में गए । इस इवेंट में संजू बाबा से उनकी पर्सनल लाइफ पर भी सवाल किया गया । संजय दत्त से पूछा गया कि वो एक वक्त पर दो लड़कियों को डेट कर चुके हैं । इस सवाल का जवाब संजू बाबा ने बड़े ही फनी अंदाज से दिया । मैं दो नहीं बल्कि एक समय में तीन रिलेशनशिप्स में रहा हूँ। बस फिर क्या संजय ने जैसे ही ये जवाब दिया सभी लोग उनकी लव लाइफ जानने में और दिलचस्पी दिखाने लगे । वहीं संजय से पूछा गया कि आपने एक साथ तीन तीन रिलेशनशिप्स को कैसे संभाला। इस पर संजू बाबा ने कहा कि, आपको इसके लिए चालक होना चाहिए। जिससे किसी को पता ही ना चले कि उसके साथ क्या हो रहा है । वहीं संजय की प्लेबॉय इमेज को लेकर भी इस इवेंट में उनसे सवाल किया गया। तो उन्होंने कहा कि, ये मेरे लिए काफी अच्छा था, मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला, खासकर महिलाओं से जिन्होने मेरी इमेज को काफी पसंद किया । अब जो भी हो संजय का जवाब भी काफी मजेदार रहा है। बता दें कि संजय दत्त अब तक तीन शादियां कर चुके हैं । संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि इस हफ्ते ही रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय के साथ अदिति राव हैदरी भी हैं । फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है । 



मुंबई (18 सितंबर): पिछले दिनों रेप के दोषी राम रहीम को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है । लेकिन राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत अब भी गायब है । हनीप्रीत को लेकर अब कई खुलासे हो रहे हैं। अभी हाल ही में पता चला कि हनीप्रीत अक्षय कुमार और सलमान जैसे स्टार्स से पर्दे पर रोमांस करना चाहती थी । अब लीजिए एक और खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत को कटरीना जैसा बनना था । जी हां, हाल ही में बाबा की हनी के बारे में ये खुलासा उन्ही की जिम ट्रेनर ने किया है । जिम ट्रेनर ने बताया कि हनीप्रीत कटरीना जैसा दिखने के लिए जिम में घंटो पसीना बहाती थीं ।  जिम ट्रेनर के मुताबिक, उसने हनीप्रीत को दो साल तक ट्रेनिंग दी। जिम ट्रेनर कई खुलासे किए हैं । ट्रेनर के मुताबिक बाबा की हनी जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ साथ डांस भी करती थी ।



न्यूयॉर्क (18 सितंबर): विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हुई है। इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमेरिका और जापान के विदेश मंत्रियों के साथ अलग से त्रिपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा लगातार विश्व की अनदेखी कर परमाणु परिक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस दौरान सुषमा स्वराज ने साफ कहा कि ना सिर्फ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई वक्त की जरूरत है बल्कि उत्तर कोरिया और किम जोंग के मददगार देशों की भी पहाचान होनी चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।



मुंबई (18 सितंबर): महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण राणे पार्टी से नाराज बताये जा रहे है। खबरों के मुताबिक नारायण राणे नवरात्र के पहले दिन यानी 21 सितंबर को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इन सबके बीच नारायण राणे आज एकबार फिर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण पर जमकर हमला बोला और पार्टी के खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा चव्हाण नहीं चाहते हैं कि मैं कांग्रेस में रहूं। 2005 में मैं शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुआ, लेकिन मुझे यहां निराशा हाथ लगी है। मुझे जो आश्वासन दिया गया था उसको पूरा नहीं किया गया।

लखनऊ (18 सितंबर): उत्तर प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डों और हवाई पट्टियों का कायाकल्प करने जा रही है। सरकार ने इसके लिए 1230 करोड़ रुपये जारी करने का ऐलान कियाहै। लखनऊ में रन-वे विस्तार के लिए 16.59 एकड़ जमीन खरीदने की भी योजना है। साथ ही लखनऊ के शहीद पथ से एयरपोर्ट को सीधे जोड़ने की भी योजना है।




मुंबई (18 सितंबर): बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर इन दिनों खूब खबरें आ रही हैं । अभी हाल ही में खबर आई थी ऋतिक रोशन बिहार के रहने वाले मेथमेटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक सुपर-30 में नजर आएँगे । इतना ही नहीं फिल्म के लिए सारी बातें भी हो चुकी थीं । लेकिन ऋतिक ने फिल्म को छोड़ दिया । ऋतिक के फिल्म छोड़ने के बाद सीधा नाम अक्षय कुमार का आया । कहा गया कि फिल्म में अक्षय नजर आएँगे । लेकिन अब फिल्म को लेकर अक्की ने एक बड़ा बयान दिया है ।



खबरों की माने तो अक्की ने कहा है कि उन्हें अब तक इस बॉयोपिक के लिए अप्रोच भी नहीं किया गया है ।  मुझे कोई आइडिया नहीं है। फाइनल होने ना होने का सवाल ही नहीं उठता। मतलब साफ है कि फिल्म के लिए अक्षय से अबतक संपर्क नहीं किया गया है । वहीं कहा जा रहा है कि ऋतिक ने ये फिल्म कंगना की वजह से छोड़ी है । क्योंकि इस फिल्म को कंगना की क्वीन को बनाने वाले डायरेक्टक विकास बहल बना रहे हैं । कहा ये भी गया कि ऋतिक को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई । फिलहाल देखते हैं कि आखिर फिल्म में किसे लिया जाता है । 


Different people show their love in different ways. Some express their affection through touches, others through words and some through actions.
Hyocheon Jeong is an amazing artist from South Korea, whose works are taking the hearts of Instagram users. She draws cozy, intimate moments of couples' lives - from walks in the park, to dinners and naps.
The 27-year-old artist uses colours to express the mood of the moment and it varies from pastel tones to bright and loud shades. Most of the time, there are only two people in these illustrations, as if they were the only souls in this world, but from time to time, the artist adds a cat as a cute companion of the couple's life.
Take a look at these beautiful images and vote for the ones that you find the most romantic.

#1 Simply Relaxing Together After Watching A Good Show


#2 Sleeping In Your Arms


#3 Appreciating Lovely Home Made Dinners 


#4 Strolling Around The Park And Ignoring The Bad Weather


#5 Feeling Safe In Your Embrace


#6 Watching The City Lights


#7 Loving Those Small Kisses


#8 Savouring The Careful Touches


#9 Experiencing Unexpected Moments Of Passion


#10 Dancing Through The Night





मुंबई (15 सितंबर): शिल्पा शेट्टी खुद जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही खूबसूरती से घर को सजाकर रखती हैं। शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा  का घर मुंबई के जूहू इलाके में हैं। समंदर किनारे पर  स्थित अपने खूबसूरत से घर को शिल्पा और राज ने  ‘किनारा’ नाम दिया है। शिल्पा के घर से  समुद्र का नज़ारा भी देखने को मिलता है । 

शिल्पा शेट्टी एनिमल प्रिंट की फैन है। उनके घर और ड्राइंग रूम की  साज सज्जा पर एनिमल प्रिंट का बहुत असर देखने को मिलता है। शिल्पा को घर सजाने का बहुत शौक है। शिल्पा शेट्टी अपने घर को डिजाइन करती रहती है और दुनियाभर से चीजें खरीदती रहती हैं। 





शिल्पा के घर का  सिटिंग एरिया बहुत अलग तरीके से सजाया गया है।  शिल्पा ने घर को डेकोरट करवाते समय रंगों को खास ख्याल रखा है। 
शिल्पा फेंगशुई और वास्तुशास्‍त्र पर बहुत यकीन करती हैं। घर की सजावट में फेंगशुई और वास्तुशास्त्र का पूरा ध्यान रखा गया है। 



शिल्पा ने डायनिंग रूम की सजावट ऐसी की है कि वहां बैठ कर खाने वाले को बहुत स्पेशल खातिरदारी महसूस हो। 



नई दिल्ली (15 सितंबर): भारत का विदेश मुद्रा भंडार ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। भारत का विदेश मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। आरबीआई की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक 8 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह 400.726 बिलियन के स्तर पर पहुंच गया। 

आरबीआई की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते हफ्ते में रिजर्व 3.572 बिलियन डॉलर बढ़कर 398.122 बिलियन डॉलर हो गया है। विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे अधिक हिस्सेदारी फॉरेन करेंसी एसेट यानी FCA की होती है। यह 2.568 बिलियन डॉलर बढ़कर 376.209 बिलियन डॉलर हो गया।

RBI के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यह्रास और मूल्यवृद्धि का असर पड़ता है। वहीं, गोल्ड रिजर्व 20.691 बिलियन डॉलर के स्तर पर बरकरार रही है। साथ ही आरबीआई का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMFके साथ स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स भी 14.2 मिलियन डॉलर बढ़कर 1.520 बिलियन डॉलर हो गया है। देश की IMF के साथ पोजिशन भी 21.4 मिलियन डॉलर बढ़कर 2.304 बिलियन डॉलर हो गई है।



 बीजिंग (15 सितंबर): भारत और जापान के बीच लगातार मजबूत होती दोस्ती से ड्रैगन बेचैन नजर आ रहा है। चीन ने कहा है कि भारत से साथ सीमा विवाद में उस तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं होगा। चालबाज चीन को डर लग रहा है कि भारत-जापान की दोस्ती से उसके भारत के साथ सीमा विवाद में भी दखलअंदाजी हो सकती है।
चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हम साफ कह देना चाहेंगे कि इंडिया और चीन की बॉर्डर सीमा पूरी तरह से तय नहीं हुई है और ईस्ट सेक्शन विवादित है। हम बातचीत के जरिए हल खोजने का प्रयास कर रहे हैं, जो दोनों पार्टी को स्वीकार्य हो। ऐसे में हम भारत और दूसरी पार्टियों से अपेक्षा करेंगे कि वह इस बात पर ध्यान दे और कोई भी तीसरी पार्टी इसमें दखल न दे। हुआ ने आगे कहा कि भारत और जापान दोनों ही एशिया में बड़े महत्वपूर्ण देश हैं। ऐसे में हम आशा करते हैं कि दोनों देशों के रिश्तों में सामान्य विकास क्षेत्रीय स्थिरता और विकास में अहम रोल निभाएगा।

आपको बता दें कि जापान के पीएम शिंजो आबे के दौरे के दौरान भारत के साथ नॉर्थ ईस्ट इंडिया में भी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माणों पर समझौते हुए हैं। शिंजो आबे और पीएम मोदी ने मिलकर गुरुवार को इंडिया जापान एक्ट ईस्ट फोरम का गठन करने की घोषणा की। यह फोरम नॉर्थ ईस्ट इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण पर काम करेगी। इन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में रोड निर्माण, इलेक्ट्रसिटी और वॉटर सप्लाई जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।

चीन अरुणाचल प्रदेश के 90 हजार स्कवायर किमी के इलाके को अपना बताता है। यही वजह है कि चीन ने भले सीधे अरुणाचल का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि वह इस इलाके में किसी थर्ड पार्टी की दखल बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे यह कहा जा सकता है कि चीन इंडिया और जापान के इन साझा प्रोजेक्ट के खिलाफ है।


नई दिल्ली (15 सितंबर): खेलमंत्री का पदभार संभालते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एथलीटों के लिए बड़ा ऐलान किया है। खेलमंत्री ने तोक्यो ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी करने वाले खिलाड़ियों को स्टाइपेंड के तौर पर 50 हजार रुपये प्रति महीने देने का ऐलान किया है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार द्वारा गठित ओलंपिक कार्यबल ने टोक्यो ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में लगे एथलीटों को हर महीने 50 हजार रूपये का भत्ता देने की सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मान लिया है। सरकार ने इन सिफारिशों को मानते हुए शुक्रवार को यह भत्ता देने का फैसला किया। 

सरकार ने टॉप योजना के तहत 152 एथलीटों को चुना है और सभी एथलीटों को इस फैसले से फायदा होगा। इस भत्ते का भुगतान एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा। राठौड़ ने कहा कि खेल मंत्रालय टोक्यो ओलंपिक, एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के लिए 152 एलीट एथलीटों को 50 हजार रुपये हर महीने का भत्ता देगा। यह एलीट एथदलीटों के पॉकेट खर्चे के लिए है और इसका क्रियान्वयन एक सितंबर 2017 से प्रभावी होगा। हमारे लिए एथलीट पहली प्राथमिकता हैं। सरकार टॉप के अंतगर्त चुने गए एथलीटों के साथ संपर्क में है ताकि उन्हें उनकी तैयारियों के लिए जरुरत पडऩे पर मदद दी जा सके। 

from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you

कहीं आप भी तो मोटापे से परेशान नहीं है? क्या आप उन लोगों में से हैं जो जिम जा रहे हैं या फिर सुबह उठकर वॉक पर जा रहे हैं, लेकिन वजन कम नहीं हो रहा है? क्या आपको हर वक्त वजन कम करने कि चिंता सताती है? तो ऐसे में आपको अपनी किचन में झांकने की जरुरत है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


जी हां, आपकी किचन में ही छुपे हैं मोटापा दूर करने का उपाय. अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए दिन की शुरुआत शहद और नींबू के रस के साथ करें. शहद और नींबू के रस को गुनगुने पानी के साथ खाली पेट पीने से आपका मोटापा कम होता है. अगर आप मोटे नहीं है तब भी नींबू-शहद पीकर आप कई सारी बीमारियों से दूर हो सकते हैं. पढ़िए कौन-कौन से फायदे हैं हर दिन नींबू-शहद का रस पीने से.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


शहद और नींबू को गरम पानी के साथ लिया जाएं तो आपको पाचन संबंधी परेशानियों से राहत मिल सकती है. जिन लोगों का पेट खराब रहता है उनके लिए शहद और नींबू बहुत ही बेहतर विकल्प है. इसको पीने से पेट साफ रहता है. साथ ही टॉक्सिंस शरीर से बाहर निकलने में भी यह मदद करता है. पाचन अच्छा होने से मेटाबॉलिज्म भी अच्छा होता है. जिससे कारण आपका बढ़ा हुआ वजन भी कम होता है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you



खाली पेट नींबू और शहद का रस पीने से फैट कम होता है. साथ ही आपको अतिरिक्त वजन से बचाता है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


अगर आप भी कब्ज से परेशान हैं तो नींबू पानी के साथ कुछ बूंद शहद की मिलाकर पीएं. नींबू में मौजूद फाइबर इरिटेबल बॉउल सिंड्रोम में भी मदद करता है. गुनगुने पानी लेने से खाना आसानी से आंतों में से निकल जाता है. जिससे कब्ज की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है.


from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you


नींबू और शहद के इस ड्रिंक को लेने से शरीर में पर्याप्त मात्र में विटामिन और मिनरल्स मिलते हैं. जिनमें विटामिन बी, विटामिन सी, मैग्नीशियम और कैल्शियम शामिल हैं. इससे आपका इम्यून सिस्टम तो बेहतर होता ही है साथ ही आप इंफेक्शन से भी बचते हैं.

from weight loss to boosting digestion heres how honey and lemon water can benefit you

नींबू और शहद आपकी स्किन के लिए भी अच्छा होता है. इससे झुर्रियों से निजात मिलती है. नींबू से ब्लड प्यूरीफाई होता है. जिससे स्किन चमकदार बनती है.


Search operation at Sirsa’s Dera HQ completed

नई दिल्ली: सिरसा में राम रहीम के डेरे में चीन दिन चला सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया है. सिरसा में कल से रेल और इंटरनेट सेवा बहाल कर दी जाएगी. इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
हरियाणा जनसंपर्क विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश मेहरा ने बताया, “डेरा में सर्च ऑपरेशन तीन दिन बाद खत्म हो गया है. कोर्ट कमिश्नर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट को रिपोर्ट सौपेंगे.
तलाशी में क्या क्या मिला ?
तीन दिन की तलाशी में डेरे में कई चौंकाने वाली चीजें मिली हैं. सर्च ऑपरेशन में 84 कार्टून विस्फोटक, एक ट्रॉली लाठी डंडे, आईफोन, आईपैड, चेक बुक्स, एक लैपटॉप बरामद हुआ है. इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान एक ऐसा गुप्त रास्ता मिला है जो गर्ल्स हॉस्टल और साध्वियों के निवास की ओर जाता है.
इसके अलावा एके-47 राइफ़ल की खाली मैग़ज़ीन भी बरामद की गई. कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिली हैं. डेरे के अंदर से भारी मात्रा में आतिशबाज़ी बनाने की सामग्री मिली है. लगभग 84 कार्टून में आतिशबाज़ी करने वाली विस्फ़ोटक सामग्री को ज़ब्त किया गया है. तलाशी के दौरान करीब 3,000 महंगे और डिजाइनर कपड़े और 1,500 महंगे बूट भी मिले.

Making of 'Baadshaho': Here's how Ajay Devgn, team weaved magic - Watch

Bollywood actor Ajay Devgn's 'Baadshaho' is winning big at the Box Office. The film is being appreciated by the movie goers for its interesting script and brilliant on-screen performances. But, did you know filming 'Baadshaho' wasn’t an easy job?

The filmmakers recently released online a behind-the-scenes video. In the three minute and 16 second-long clip, you will get to see how director Milan Luthria, along with his team, weaved magic on-screen.

[youtube src="Y7xjMFnHKeo"/]

On September 1 this year, the flick clashed at the BO with Ayushmann Khurrana and Bhumi Pednekar's 'Shubh Mangal Saavdhan'.



While some of our mornings start with us standing in front of our wardrobes, figuring out what to wear, there are a thousand others who are not blessed with the same luxury. For them, it is the same pair of shirt and trousers for days on an end.

Poverty is one of the most adverse problems in our country, one which rids a certain section of our society of their basic rights.
It is a sign of the time that we fight this social ailment and the District Collector of Tirunelveli district, Tamil Nadu has taken the right step in this regard.

Wall of Kindness

A painting of a girl with her eyes closed and hands clasped together. She has a slight smile on her face and her long black hair is flowing with bright yellow flowers on it.
Above her are the words – ‘Wall of Kindness’.

Wall of Kindness in Tirunelveli district

An initiative by District Collector of Tirunelveli Sandeep Nanduri, this isn’t an average street art to add to the aesthetics of the locality, instead, the wall acts as a place for people to donate items for the underprivileged.
The yellow flowers on the girl’s hair are hooks where residents can simply hang clothes. The shelves and shoe racks on the Tirunelveli Collectorate compound wall are for people to donate books, shoes, toys, etc.

District Collector Sandeep Nanduri

“This concept originated in Iran and spread to many north Indian states. I was reading an article about it and thought to myself – why don’t we have a similar initiative in our district?”
The project took one week and Rs 1.15 lakh to conclude and Nanduri appointed designers to work on the paintings.
The public response has been “tremendous” in just four days of the launch. “The place is full of books and clothes already,” he said.
“We wanted to first see the citizens’ response for a month, then expand it to other public areas as well,” he added.
The wall was inaugurated on Monday and since then locals have flocked to donate their unused items to help the poor. For them, it is a symbol of hope.
Similar initiatives have taken place in other Indian states too, including Hyderabad, Jaipur, Chandigarh, Bhopal and Delhi, among others.



Recently, a similar wall was also set up in Beirut, Lebanon, to help refugees and people escaping war. At some places, people left non-perishable food items and clothes. 

Other initiatives by District Collector Sandeep Nanduri

It has been a month and a half that Nanduri has taken office and in this short period of time he started another initiative – Thamirabarani River cleanup.
“2000 students and volunteers from 22 colleges and various organisations cleaned 5 km of the river on both the banks for 3 hours. In total, 7 tonnes of garbage was collected and removed,” said Nanduri.

Thamirabarani River cleanup

Our Team thanks District Collector Sandeep Nanduri for his efforts to help the poor and also conserve the environment. We need more people like him who act as inspirational role models to thousands of people.

दो सिर वाला कछुआ

"जेनेवा के म्यूज़ियम ऑफ़ नैचुरल हिस्ट्री में दो सर वाला एक कछुआ है जिसका नाम है जैनस. जैनस के 20वें जन्मदिन पर ये तस्वीर ली गई है."

प्रिंस जॉर्ज

"प्रिंस जॉर्ज का स्कूल का पहला दिन, उनके पिता प्रिंस विलियम उन्हें लंदन में स्कूल छोड़ने जा रहे हैं."

फ़ेस्टिवल ऑफ़ कास्कामोरोस

"ग्रेनेडा के नज़दीक बाज़ा में फ़ेस्टिवल ऑफ़ कास्कामोरोस के दौरान अपने बदन पर ग्रीस लपेटे लोग. सालाना आयोजित होने वाला ये़ फ़ेस्टिवल एक ऐसे व्यक्ति के सफ़र पर आधारित है जो वीएरख़ेन डे लास न्येव्येस की प्रतिमा लेने के लिए गौडिक्स शहर से बाज़ा शहर तक जाता है. वो नाक़ाम लौटता है तो स्थानीय लोग उसे इसके लिए सज़ा देते हैं."

मूर्ति विसर्जन

"भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के तवी नदी में एक लड़की हिंदू देवता गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कर रही है."

लंदन की संसद

"ब्रितानी संसद के नज़दीक एक तिपहिया साइकिल पर यूरोपीय संघ का झंडा लगा कर एक प्रदर्शनकारी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर रहा है. इन्होंने बोरिस जॉन्सन का मास्क पहना हुआ है. इंग्लैंड ने यूरोपीय संघ से अलग होने का फ़ैसला किया है."

मूंछ

"टेक्सस के ऑस्टिन में होने वाले वर्ल्ड बेयर्ड एंड मुस्टाच प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे शख़्स."

विज़न्स इन मोशन ग्रूप

"न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में कैरीबियाई कार्निवल की तैयारी कर रहा विज़न्स इन मोशन ग्रूप. कार्निवल के दौरान ये ग्रूप ईस्टर्न पार्कवे पर मार्च करने वाला है."

जेनिफर लॉरेंस

"अपनी फ़िल्म 'मदर' के प्रीमियर से पहले अमरीकी अदाकार जेनिफर लॉरेंस फैन्स को ऑटोग्राफ़ दे रही हैं. इस फ़िल्म को 74लें वेनिस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाया जाएगा."

कुमारी पूजा

"नेपाल में होने वाले कुमारी पूजा की तैयारी कर रही ये लड़कियां. तस्वीर में एक लड़की अपनी दोस्त को लिपस्टिक लगा रही है. इस त्योहार में कुंवारी लड़कियों को देवियों की तरह सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी संतान स्वस्थ्य रहती है."

रनिंग ट्रैक
"लंदन के सबसे ऊंचे रनिंग ट्रैक पर धावक. ये ट्रैक लंदन के ओल्ड स्ट्रीट पर व्हाइट कॉलर फैक्ट्री में मौजूद है."

बारांकिला
"कोलंबिया के बारांकिला में कोलंबिया और ब्राज़ील क्वालिफाइंग मैच का इंतज़ार कर रहे फ़ैन."

कार डीलर
"फ्रांस के नज़दीक सौं-मार्टिन में तूफ़ान इरमा के आने से पहले कार डीलर ने दुकान बचाने की तैयारी की है. दुकान को टेप और रेत से भरे बोरों के ज़रिए बचाने की कोशिश की गई है."

Source: BBC-Hindi

Author Name

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.